Bihar Weather: पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्द बफीर्ली हवा से 15 जिलों के लोग ठिठुर रहे हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी और तेज पछुआ हवाओं के कारण यह ठंड बढ़ गई है. अगले चार दिनों तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पटना समेत कई जगहों पर गलन भी बढ़ गई है. तेज पछुआ हवाओं के कारण ज्यादातर जगहों पर दिन और रात के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस का अंतर बना हुआ है. इससे लोगों को गलन और ठिठुरन का एहसास हो रहा है. सभी जिलों में पछुआ हवा और घने कोहरे के कारण सूरज दिनभर छिपा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।
संबंधित खबर
और खबरें