Bihar Weather: बिहार के अधिकांश भागों में अगले 24 घंटों के भीतर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है, लेकिन अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की संभावना अधिक है. वहीं ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 3 और 4 जुलाई 2025 को बिहार में फिर से भारी बारिश होगी. इस दौरान तेज गरज के साथ आंधी-तूफान भी हो सकते हैं. अनुमान है कि दक्षिण बिहार के इलाकों में बारिश ज्यादा होगी, जबकि उत्तर बिहार में बारिश कम हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें