Bihar Weather: अगले 7 दिन बिहार में होगी भारी बारिश, जानिए आपके जिले में कब के लिए अलर्ट है जारी

Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. सभी जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट अलग-अलग दिनों के लिए जारी हुआ है. जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 1, 2025 2:21 PM
an image

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिस्टम प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के लिए भी बारिश और वज्रपात की संभावना देखते हुए अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बिगड़ा रहेगा. अगले 24 घंटे के अंदर कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के मौसम की जानकारी सामने आयी है.

आज इन जिलों में अलर्ट जारी

IMD पटना के अनुसार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, लखीसराय, जमुई और बेगूसराय जिले में कई जगहों पर आज बारिश हो सकती है. शाम तक बारिश और वज्रपात के आसार को देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ALSO READ: बिहार के इन 10 जिलों के सड़कों की बदल जाएगी सूरत, 130 करोड़ रुपये होंगे खर्च

इन जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में मौसम का मिजाज अभी बिगड़ा ही रहेगा. IMD पटना ने अगले 7 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. शुक्रवार और शनिवार की सुबह तक पटना, नालंदा, बेगूसराय, गया, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, बांका, मुंगेर में अति भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों के अलावा बिहार के अन्य सभी जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है. वज्रपात को लेकर भी सावधान किया गया है.

रविवार तक इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

शनिवार को भी पूरे बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार जिले के कई इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना है. रविवार को मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और मधुबनी समेत कई जिलों में अति भारी बारिश के आसार हैं. सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. अगले सप्ताह मौसम का मिजाज बिगड़ा ही रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version