Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर शुरू, ठनके से मौत का तांडव, जानिए आज का मौसम कैसा रहेगा
Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर शुरू हो गया है. आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. कई जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2025 7:06 AM
Bihar Weather News: बिहार में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है. वज्रपात से मौत की घटना भी राज्य में हुई. वज्रपात से एक दर्जन लोगों की जान 24 घंटे के अंदर गयी है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में अभी भी बारिश का इंतजार है. लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं. इस बीच बिहार में मानसून के आगमन की जानकारी मौसम विभाग ने दी है.
बिहार में बारिश का दौर शुरू
बिहार में मानसून 48 घंटे के अंदर प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग ने इसकी संभावना जतायी है. मानसून के आगमन के लिए जो मौसमी दशाएं जरूरी होती है वो अब बनने लगी है. इधर, सोमवार को भागलपुर, चंपारण समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. सीमांचल के जिलों का मौसम सुहाना हुआ. वहीं वज्रपात से प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी.
#बिहार :: मानसून के पहुंचने के लिए बिहार में परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। आज पश्चिमी चंपारण जिले के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। Pre Monsoon बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। रिपोर्ट @ आशीष कुमार pic.twitter.com/cG0tms1NVo
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) June 16, 2025
बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बिहार के कई जिलों में गर्मी की मार अभी भी जारी है. 40 डिग्री से अधिक तापमान भी दर्ज हुआ है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश की दस्तक से गर्मी में राहत मिलेगी. बिहार मौसम सेवा केंद्र का पूर्वानुमान है कि बिहार के कई हिस्सों में अब भारी बारिश होगी. 17 से 20 जून तक दक्षिण और पूर्वी बिहार के भागों में मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.