Bihar Weather: बिहार से दूर हुआ बारिश का सिस्टम, अब फिर होगा गर्मी व उमस वाले मौसम से सामना

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार बदल चुका है. बारिश का सिस्टम बिहार से दूर हो गया है. जानिए गर्मी व उमस को लेकर क्या है जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 19, 2024 8:21 AM
an image

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार अपने तेवर बदल चुका है. बारिश का सिस्टम अब पिछले दिनों की तरह सक्रिय नहीं है. मानसून का ड्राइ स्पैल एक बार फिर शुरू हो गया है जिससे बारिश की संभावनाएं कमजोर हो गयी हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बारिश का जो सिस्टम बिहार के आसपास बना था वो अब मध्य प्रदेश की ओर शिफ्ट हो गया है. अगले दो दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ा

आइएमडी पटना के अनुसार, बिहार में बारिश की संभावना अभी बेहद कम है. ऐसा कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है जिससे बारिश की संभावना बने. जिसके बाद अब फिर एकबार गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा. उमस से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

बारिश थमने के बाद चढ़ा पारा, ऊमस से बढ़ी परेशानी

भागलपुर जिले में बारिश की गतिविधियां थमने के बाद तापमान फिर चढ़ गया है. दिन भर आसमान में हल्के बादल छाये रहे, अधिकांश समय तेज धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. 4.2 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चली. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 18-22 सितंबर अवधि में जिले में हल्की वर्षा होने की संभावना है. धान की फसल जो गाभा निकलने की अवस्था में आ गयी हो, उसमें 30 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें. दुधारु पशुओं को जीवाणु जनित बीमारियों से बचाने के लिए वर्षा या बाढ़ में भीगा भूसा नही खिलायें.

वर्षा की सक्रियता में कमी आने के आसार

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 18 से 22 सितंबर 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. पूर्वानुमान अवधि में वर्षा की सक्रियता में कमी आने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में अगले एक से दों दिनों तक पूरवा हवा उसके बाद पछिया हवा चलने का अनुमान है. औसतन 10 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version