Bihar Weather: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. बिहार में मानसून की एंट्री हुई तो पूरे राज्य को भिंगोया. पटना में बारिश का दौर भी जारी है. बुधवार को राजधानी पटना में रूक-रूक कर बारिश होती रही. गर्मी और उसम से लोगों को मुक्ति मिली है. अगले चार दिनों तक पटना में बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग ने अन्य जिलों को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं बुधवार के लिए कई जिलों में विशेष अलर्ट है. बारिश और वज्रपात की आशंका है.
पटना का मौसम
बुधवार को पटना में बादलों ने आसमान में डेरा डाला है. दिन में 12 बजे के बाद झमाझम बारिश हुई. वहीं IMD पटना का पूर्वानुमान है कि 25 जून यानी बुधवार को बारिश और वज्रपात की संभावना कुछ जगहों पर है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रह सकता है. गुरुवार यानी 26 जून से 29 जून तक बारिश का यह दौर चलने की संभावना है. बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी है.
ALSO READ: बिहार में बालू माफियाओं के पैसे से विधायकों को खरीदने की थी तैयारी? EOU की पूछताछ में कई बड़े राज आए बाहर
अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी
IMD पटना ने बुधवार को जमुई, बांका, मुंगेर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो से तीन घंटे में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी…
IMD पटना ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को सारण, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
IMD पटना का पूर्वानुमान है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा. कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी है. अलग-अलग जिलों में इन दिनों में बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है और चेतावनी जारी किया गया है.