Bihar Weather: बिहार में अगले शनिवार तक होगी भारी बारिश, इन जिलों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी…
Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिनों तक कई जिलों में बारिश का दौर बना रहेगा. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की है. इधर पटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 26, 2025 1:02 PM
Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों सुहाना बना हुआ है. बिहार में बारिश का दौर जारी है. मानसून की बारिश ने पूरे राज्य को भिंगोया है. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली हुई है. बुधवार को राज्य के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. आसमान से आफत बनकर आकाशीय बिजली गिरी और वज्रपात से कई लोगों की मौत भी हुई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों की वेदर रिपोर्ट जारी की है. कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में अगले दो दिनों का मौसम
बिहार मौसम सेवा केंद्र का पूर्वानुमान है कि बिहार के अधिकांश भागों में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. 40 किलोमीटर की रफ्तार से वा भी चलने की संभावना है. राज्य में अनेक जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. अगले 24 घंटे में राज्य के पश्चिम भागों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जतायी जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, कैमूर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अररिया और किशनगंज जिले के कई भागों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, रोहतास, सारण और सीवान जिले के कई भागों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है. इन जिलों के लोगों को अलर्ट किया गया है. पटना में भी बारिश के आसार बन रहे हैं.
पटना में वज्रपात, एक व्यक्ति की मौत
पटना में वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत बुधवार को हो गयी. बिक्रम प्रखंड के गिरवारी टोला गांव में बुधवार की शाम को बारिश के दौरान ठनका गिरा और सुदामा प्रसाद नाम के शख्स की मौत हो गयी. जबकि महिला समेत दो लोग बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गए. खेत में पशु चराने के दौरान सुदामा प्रसाद आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इधर, संपतचक के चक बैरिया गांव में ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरा जिससे पेड़ में आग लग गयी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.