Bihar Weather: बिहार के इन 7 जिलों में आज होगी तेज बारिश, अगले तीन दिनों का जानिए मौसम पूर्वानुमान…

बिहार के किन जिलों में बारिश की संभावना आज बनी हुई है और अगले तीन दिनों तक सूबे में मौसम का मिजाज क्या रहेगा. जानिए वेदर रिपोर्ट में...

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 27, 2024 7:10 AM
an image

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से बिहार में बारिश कई इलाकों में हुई है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. इधर, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी बिहार में बारिश और वज्रपात के आसार बने हुए हैं. बिहार में मानसून की एंट्री के बाद भी अबतक पर्याप्त बारिश क्यों नहीं हो सकी, इसके बारे में भी बताया गया है. वहीं अगले दो दिनों के मौसम का पूर्वानुमान भी सामने आया है. लोगों को सतर्क किया गया है.

किन जिलों में बारिश की है संभावना?

मंगलवार से पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में कुछ एक स्थानों पर बारिश के आसार हैं. ऐसी स्थिति अगले दो से तीन दिन तक बनी रह सकती है. हालांकि हल्की से मध्यम बारिश कई जगहों पर हो सकती है. आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के अनुसार दक्षिण बिहार में रोहतास,भभुआ, औरंगाबाद ,गया, भोजपुर,बक्सर और नवादा जिलों में एक दो स्थान पर भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान मेघ गर्जन का भी पूर्वानुमान है. उल्लेखनीय है कि अभी मानसून की अक्षीय रेखा बिहार से बाहर बनी हुई है. यही वजह है कि व्यापक बारिश बिहार में नहीं हो पा रही है. बिहार में अभी तक सामान्य से 24 प्रतिशत कम 563 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

दो दिनों से सामान्य के करीब मौसम, उमस से राहत

मुजफ्फरपुर का मौसम पिछले दो दिनों से सामान्य स्थिति में है. कुछ समय के अंतराल पर धूप छांव की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में करीब डेढ़ डिग्री तापमान नीचे गया है. वहीं आने वाले दो दिनों में उत्तर बिहार जिलों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.

भागलपुर में बारिश का क्या है अपडेट?

भागलपुर का मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. जिले में सोमवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. कुछ जगहों पर 7.1 मिलीमीटर हल्की बारिश भी हुई. मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. 26 अगस्त को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. दिनभर पूर्वा हवा चलती रही. हवा की गति 7.8 किमी/घंटा रही. हवा में नमी की अधिकतम आद्रता 81 प्रतिशत रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 अगस्त तक जिले में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. 10-20 किमी/घंटा की रफ्तार से उत्तर-पूरबा हवा चल हवा चल सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version