Bihar Weather: बिहार का मौसम अभी खुशनुमा है. कहीं बारिश तो कहीं हवा ने मौसम का मिजाज बदला है. मानसून एकबार फिर से सक्रिय हुआ तो पिछले तीन दिनों से तापमान भी घटा है. धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक रूप से बादल अभी छाए रहेंगे. मध्यम गति की पूर्वा हवा भी चलने की संभावना है. कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश के आसार…
IMD पटना के अनुसार, बिहार के कई जिलों में शनिवार को भी हल्की बारिश की संभावना है.कोसी-सीमांचल के जिलों किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया समेत मधुबनी, दरभंगा,समस्तीपुर, सहरसा, बांका, जमुई, बेगूसराय, गया, लखीसराय और शेखपुरा जिलों के अधिकांश जगहों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
ALSO READ: Bihar News: सिवान सदर अस्पताल के गेट पर रात 12 बजे गोलीबारी, ऐंबुलेंस चालक को मारी दो गोली
वज्रपात का अलर्ट जारी
बिहार में मौसम बिगड़ने पर आकाशीय बिजली का कहर भी पिछले चार दिनों से दिख रहा है. तीन दिनों में वज्रपात से 35 से अधिक लोगों की मौत बिहार में हुई. लोगों से अपील की जा रही है कि मौसम बिगड़ने पर वो अपने घरों से बाहर खुले में बेवजह नहीं निकलें. पेड़ के नीचे शरण लेने से बचें. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य भर के अनेक जगहों पर तीव्र मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है. वहीं अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, कैमूर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है.
अधिकतर जिलों का तापमान चढ़ा
IMD पटना के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बिहार के अधिकतर जिलों का तापमान बढ़ा है. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को हल्की धूप खिली. मधुबनी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अररिया, सासाराम और गया का तापमान लुढ़का है.