
Bihar Weather: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. गुरुवार से मौसम में बदलाव दिखने लगा है. कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार के वेदर पर दिखा है. अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है. अरवल, जहानाबाद समेत कई जिलों में अगले तीन घंटों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
बारिश और वज्रपात के आसार
IMD पटना के अनुसार, राजधानी पटना में आज गुरुवार को हल्की बारिश और वज्रपात के आसार हैं. धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है. जबकि शुक्रवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. शनिवार को बारिश और ठनके की संभावना फिर से जतायी जा रही है. दोपहर तक पटना, सारण, गया और नालंदा में वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना है.
ALSO READ: जमीन के बदले नौकरी: लालू यादव से ईडी ने पूछे ये अहम सवाल, चार घंटे तक पटना दफ्तर में चली पूछताछ…
ऑरेंज अलर्ट जारी…
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अरवल और जहानाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश के भी आसार हैं. शुक्रवार को सुपौल, अररिया, मधेपुरा समेत कोसी सीमांचल के तमाम जिलों और भागलपुर, पटना, बक्सर, भोजपुर समेत गया, नवादा और आसपास के जिलों में भी वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है.
शनिवार का मौसम कैसा रहेगा
शनिवार को मौसम का कहर और तेज हो सकता है. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में ओला गिरने की संभावना है. अन्य जिलों में वज्रपात के आसार हैं. जबकि इसी दिन पूर्वी और पश्चिमी चंपारण व गोपालगंज, सारण और सीवान का मौसम साफ रहेगा. यहां कोई चेतावनी जारी नहीं है.
ओला पड़ने की आशंका
रविवार को भी मौसम का कहर दिख सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर अरवल, बक्सर, भोजपुर में ओला पड़ने की भी संभावना है. जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में वज्रपात के आसार हैं.