Bihar Weather: बिहार के इन 13 जिलों में बारिश-27 में वज्रपात का अलर्ट, दो दिन मौसम का कहर दिखेगा…
Bihar Weather: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. अगले दो दिनों के मौसम की जानकारी आ गयी है. बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. जानिए क्या है वेदर रिपोर्ट...
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 10, 2025 1:45 PM
Bihar Weather: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. तापमान भी अब नरम हुआ है और आग लगाने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बिहार में वज्रपात से भी डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत एक दिन में हुई. इधर, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें अगले दो दिनों के मौसम की जानकारी है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश तो कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं.
बिहार में अगले दो दिन कहां होगी बारिश?
बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले में कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में गया, नवादा, सासाराम, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, शेखपुरा, समस्तीपुर, पटना, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, सीवान, सारण, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, मधुबनी और सुपौल जिले में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.