Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. राज्य के तापमान में अगले दो दिनों में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होने वाली है. बिहार में गर्मी का रौद्र रूप इस बार अप्रैल-मई में दिख सकता है. हालांकि अभी कुछ दिनों तक बहुत अधिक गर्मी पड़ने या लू के हालात बनने की संभावना नहीं है.
अगले तीन दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. बक्सर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान मंगलवार को दर्ज हुआ. यहां का पारा 37 डिग्री से भी ऊपर रहा. जबकि पिछले 24 घंटे में खगड़िया का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री बढ़कर 28.1 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को बिहार के तमाम जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा. कई जिलों में 35 डिग्री से भी अधिक पारा दर्ज हुआ. मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/Cq8sWyevRP
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 26, 2025
खगड़िया का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री पार
IMD पटना के अनुसार, पटना समेत बिहार के कई जिलों का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में 20 डिग्री से ऊपर रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, कटिहार का 20 डिग्री, बेगूसराय का 26.5 डिग्री, भागलपुर का 20 डिग्री, भोजपुर का 22.1 डिग्री, रहा. जबकि खगड़िया का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से बढ़कर 28.1 डिग्री दर्ज किया गया. आधा दर्जन जिलों के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/X3D12Bl1Ki
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 26, 2025
पछिया हवा की मार, पटना और भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी पटना में इस महीने यानी मार्च तक तापमान 35 से 36 डिग्री तक रहने की संभावना है. भागलपुर में भी दोपहर में तेज धूप के कारण गर्म पछिया हवा इन दिनों चल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26-30 मार्च के बीच आसामान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री तक रह सकता है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/1YzmDqcIjV
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 25, 2025
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान