पूर्वी बिहार में चलेंगी गर्म हवाएं
आइएमडी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून तक विशेष रूप से दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य में लू (हीट वेव) के दिन भी सामान्य से अधिक रहेंगे. चिंता की बात है कि बिहार का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है, जहां लू की पहुंच नहीं हो. पूर्वी बिहार में गर्म हवाएं तो चलेंगी, लेकिन यहां लू वाले दिन तुलनात्मक रूप में राज्य के अन्य हिस्सों से कम हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में प्री मानसून की बारिश सामान्य से कम ही रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि अप्रैल में रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक रह सकता है. इधर, आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी किया है कि एक अप्रैल से अगले तीन दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक के इजाफा होने की आशंका है. हालांकि अभी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
दिन में तापमान पहुंचा 36 डिग्री के पार
मुजफ्फरपुर में दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ रहा है. सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 22 डिग्री से अधिक अंतर पहुंच गया. मौसम के मिजाज में लगातार परिवर्तन हो रहा है. दिन में जलाने वाली धूप हो रही है, तो वहीं सुबह और शाम राहत महसूस हो रही है. आने वाले दिनों में गर्मी अपने तेवर दिखाएगी. अधिकतम तापमान 38 डिग्री के भी पार पहुंचेगा. दूसरी ओर अभी कुछ दिनों तक पछुआ हवा चलेगी. इस कारण दिन में लू जैसा अनुभव होगा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहा. 7.5 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है. वहीं पछुआ हवा की रफ्तार में कमी आएगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा.
Also Read: Bihar Train: आज से चलेगी पाटलिपुत्र-बलिया मेमू ट्रेन, पटना जंक्शन से चलेगी थावे के लिए विशेष गाड़ी