Bihar Weather: फरवरी में पारा पहुंचा 27 डिग्री के पार, आज बिहार पहुंचेगा पश्चिमी विक्षोभ

Bihar Weather: मंगलवार को फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर हिमालय क्षेत्र में होगा. इस वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

By Ashish Jha | February 18, 2025 7:05 AM
feature

Bihar Weather: गोपालगंज. ठंडी हवा का जोर कम होने से सोमवार को दिन के तापमान में दो डिग्री और रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गयी. इससे ठंड का असर कम हुआ है. मंगलवार को फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर हिमालय क्षेत्र में होगा. इस वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे सप्ताह गुलाबी ठंडक रहेगी. हवा का जोर कम होने से लोग गुनगुनी धूप का मजा ले सकेंगे.

हवा शांत होते ही बढ़ा तापमान

बीते गुरुवार से करीब 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा हिमालय की तरफ से बह रही थी. हवा में नमी की वजह से तेज धूप में भी सिहरन होने लगती थी. अधिकतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था. लोग दिन में भी फुल स्वेटर, जैकेट पहन रहे थे. लेकिन रविवार से हवा की रफ्तार में कमी आने लगी थी. सोमवार को हवा शांत हुई तो अधिकतम तापमान बढ़कर 27.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पछुआ हवा 6.4 किमी की रफ्तार से चलता रही. आर्द्रता 60 प्रतिशत दर्ज हुई. दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का असर कम हो गया.

लोगों को गुलाबी ठंड का मिलेगा आनंद

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अगले दो से तीन दिन तक तापमान इसी तरह से बना रहेगा. हालांकि सोमवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमालयी क्षेत्र में पड़ेगा. इसलिए तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा. तीन दिन बढ़त के बाद तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आयेगी. इसका असर यह होगा कि लोगों को गुलाबी ठंड का आनंद मिलेगा. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मंकेश्वर सिंह ने बताया कि इस समय तापमान में उतार चढ़ाव रहता है. इस वजह से वायरल संक्रमण का भी असर अधिक होता है. इसलिए धूप में भी पूरी बांह के कपड़े पहनें. छोटे बच्चों को अभी सर्दी से बचाकर रखें. बुखार-सर्दी, जुकाम इन दिनों अधिक फैलता है.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version