बिहार में आज से तापमान में होगी बढ़ोतरी, मौसम विभाग का 12 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट

Bihar weather : मौसम विभाग के अनुसार अब दिन और रात के तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. सोमवार के दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Ashish Jha | February 3, 2025 5:54 AM
feature

Bihar Weather: पटना. बिहार के मौसम में आंशिक बदलाव होने का पूर्वानुमान है. सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अब दिन और रात के तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. सोमवार के दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी के अनुसार अगले तीन से चार दिन तक न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद तापमान में कुछ गिरावट होने की आशंका है. सुबह और शाम में चलने वाली ठंडी हवा को लेकर विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान

मौसम विभाग के अनुसार बिहार पूर्वी चंपारण, सीतामढ़, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया में कोहरा देखने को मिल सकता है. बिहार के अधिकतर जिलों में इस साल न्यूनतम तापमान पिछले चार वर्षों की तुलना में 1-2 डिग्री अधिक देखने को मिला. इस वजह से राज्य में शीतलहर और कोल्ड डे भी कम रहा. मौसम विभाग की माने तो फरवरी में प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.

छह फरवरी के बाद फिर गिरेगा पारा

आइएमडी पटना के अनुसार तीन और आठ फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की स्थिति बन रही है. तीन फरवरी को सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ अधिक ताकतवर नहीं है. इसलिए उसका असर बिहार में दिखने के आसार नहीं है. हालांकि आठ फरवरी को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार के मौसम पर पड़ सकता है. सोमवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्र में सामान्य से मध्यम स्तर का कोहरा छाने का पूर्वानुमान है.

रविवार को न्यूनतम तापमान में इजाफा

इधर रविवार को राज्य के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में कुछ इजाफा देखा गया. अधिकतर जगहों पर तेज चमकदार धूप निकली. आसमान एकदम साफ रहा. इसकी वजह से राज्य के उच्चतम तापमान में इजाफा देखा गया. रविवार को दक्षिण बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक और दक्षिणी बिहार में एक से तीन डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया. राज्य में बक्सर में सबसे अधिक 30 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज किया गया है.

Also Read :बिहार में बढ़ेगी गर्मी या फिर सताएगी ठंड, आखिर क्यों शनिवार का मौसम कर रहा सब को कन्फूज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version