Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बढ़ेगा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Bihar Weather: बिहार के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाने की संभावना है.

By Radheshyam Kushwaha | February 2, 2025 3:53 AM
feature

Bihar Weather: बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है. इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी जिलों एवं उत्तर पूर्वी भाग के एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि राज्य के शेष भाग में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

प्रदेश के इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना

तीन फरवरी को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है. जबकि राज्य के बाकी भाग में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक विगत 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहा. पटना मौसम विभाग के अनुसार, सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री औरंगाबाद में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री बांका में दर्ज किया गया. वहीं, पूर्णिया में अति घना कुहासा, जबकि बिहार के अन्य जिलों में हल्के मध्यम स्तर का कुहासा छाया रहा.

शनिवार को नवादा जिला रहा सबसे अधिक गर्म

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार गया, औरंगाबाद और कैमूर (भभुआ) जिलों में दिन के समय सामान्य से अधिक तापमान रहने का पूर्वानुमान है. वहीं राज्य के उत्तरी भाग में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. आज राज्य में मध्यम गति का पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है. बिहार मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. वहीं अन्य जिलों में 10 के पार तापमान दर्ज किया गया है. वहीं नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट की उड़ान सेवा पर दिखा मौसम का असर, देर से आयी-गयी 11 जोड़ी फ्लाइटें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version