भारी बारिश होने के आसार
आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में अति भारी बारिश होने के आसार हैं. शिवहर, बक्सर, औरंगाबाद, सिवान, गोपालगंज और सारण आदि जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान पूरे बिहार में ठनका गिरने की आशंका है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की पूर्वानुमान है. इस दौरान तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पिछले 24 घंटे में पटना, मधुबनी, किशनगंज, सीवान, पूर्णिया, बूगूसराय, सुपौल, मुजफ्फरपुर, वैशाली,समस्तीपुर और नालंदा आदि जिलों में भारी बारिश हुई है. रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पूर्णिया में 114 मिमी, मोतिहारी में 105, वैशाली में 57 , पटना में 28 और छपरा में 18 मिलीमीटर बारिश हुई. बिहार में मॉनसून सत्र के दौरान अभी तक 354 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. 31 जुलाई तक बिहार में सामान्य से 40% कम बारिश हुई थी. यह अंतर अब केवल 33% का रह गया है.
ठनका गिरने से भटोत्तर में युवक की हुई मौत
समस्तीपुर में बारिश के साथ ठनका गिरने से मिर्जापुर भटोत्तर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद उसके परिवार एवं ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से कहा, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए. अंत में मृतक युवक का दाह-संस्कार कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक राहुल कुमार इंटर की पढ़ाई पूरी कर स्नातक की पढ़ाई के लिए समस्तीपुर के कुशवाहा छात्रावास में रहता था. उसके पिता राम सागर महतो हरियाणा में रह कर मजदूरी करते हैं. घर पर मृतक की मां, छोटा भाई एवं दादी रहती है.
Also Read: Bihar Crime: हाजीपुर में किसी के बुलाने पर घर से बाहर निकला किशोर, फिर नाले में मिला शव