Bihar Weather: बिहार में 17 जिलों की 14.62 लाख आबादी बाढ़ से ग्रसित है. वहीं, मौसम विभाग द्वारा 4 अक्टूबर से 12 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, नवरात्र के दूसरे दिन आज बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि 8 से 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई हो जाती है, लेकिन इस साल 15 अक्टूबर तक बिहार में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बिहार के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा. 15 अक्टूबर के बाद बिहार से मानसून की विदाई हो सकती है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पटना, किशनगंज, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, नालंदा
Also Read: बिहार में बाढ़ का कहर, 8 लोग जिंदा बहे, 16 जिलों की 10 लाख आबादी प्रभावित
चक्रवातीय संरक्षण के प्रभाव से उत्तर-पूर्व बिहार में होगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट माने तो चक्रवातीय संरक्षण म्यांमार और पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर फैला नजर आ रहा है. इसकी दिशा उत्तर-पूर्व बिहार की ओर देखी जा रही है. इसके प्रभाव से दो दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
गुरुवार को उमस वाली गर्मी से परेशान रहे लोग
वहीं गुरुवार की बात करें तो प्रदेश के कुछ जगहों पर मध्यम और हल्की बारिश हुई. जबकि ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच उमस वाली गर्मी से लोगों को परेशानी हुई. शुक्रवार को इससे राहत मिलेगी.
गुरुवार को राजधानी पटना में सुबह से ही बादलों की आवाजाही थी. बीच-बीच में सूरज की तल्खी के कारण गर्मी और उमस से लोग परेशान भी हुए. इस बीच दोपहर के बाद पटना के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. जबकि राजधानी में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई.
सबसे गर्म जिला रहा गोपालगंज
अधिकतम तापमान की बात करें तो पटना में 0.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म जिला 35.9 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज रहा.
ये वीडियो भी देखें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान