Bihar Weather: बिहार के इन पांच जिलों आज होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट

Bihar Weather: उत्तर और दक्षिण के पूर्वी इलाकों में भी वज्रपात के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में मॉनसून ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा, लेकिन आसमान में बादल छाये रहेंगे. धूप के लिए लोगों को इंतजार करना होगा.

By Ashish Jha | August 14, 2024 10:18 AM
an image

Bihar Weather: पटना. बिहार में पिछले पांच दिनों से मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. बुधवार को पश्चिमी बिहार के पांच जिलों गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है. उत्तर और दक्षिण के पूर्वी इलाकों में भी वज्रपात के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में मॉनसून ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा, लेकिन आसमान में बादल छाये रहेंगे. धूप के लिए लोगों को इंतजार करना होगा.

बुधवार से झमाझम बारिश

मंगलवार को बिहार में मॉनसून थोड़ा कमजोर रहा और कई जिलों में उमस भरी गर्मी पड़ी. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से अगले सात दिनों तक पूरे बिहार में झमाझम बारिश होगी और मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. सभी जिलों में हल्की या बहुत हल्की बारिश होगी. कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज होगी. वहीं, पांच जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

कहां कितनी हुई बारिश

मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश कटिहार में 84.6 मिलीमीटर, सीतामढ़ी में 75.8 मिलीमीटर और नवादा में 74.2 मिलीमीटर दर्ज की गई. जमुई में 61 मिलीमीटर, बक्सर में 55.6 मिलीमीटर, पूर्णिया में 55.2 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर में 54.2 मिलीमीटर, शेखपुरा में 52.2 मिलीमीटर, मधुबनी में 50.02 मिलीमीटर, लखीसराय में 49.2 मिलीमीटर, भागलपुर में 45.6 मिलीमीटर और गया में 43.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सिवान, भोजपुर, अरवल और औरंगाबाद में भी मध्यम स्तर की बारिश हुई. राजधानी पटना के पश्चिमी इलाकों में बहुत हल्की बारिश हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version