Bihar Weather: बिहार में ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट
Bihar Weather: बुधवार से अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इस कारण बुधवार की रात से ठंड में कमी आने के आसार है.
By Ashish Jha | January 29, 2025 7:24 AM
Bihar Weather: पटना. बिहार के पटना समेत कई जिलों में ठंड का असर कम हुआ है. दोपहर के वक्त धूप निकलने की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. हालांकि, सुबह के वक्त कोहरे का असर अब भी नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पटना सहित पूरे बिहार में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और उत्तर-पूर्व सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी है.
बिहार में अब रात में बढ़ेगी गर्मी
बुधवार से अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इस कारण बुधवार की रात से ठंड में कमी आने के आसार है. मंगलवार को पटना सहित प्रदेश के 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट और 26 शहरों के अधिकतम में बढ़ोतरी हुई. पूर्णिया में अति घना कोहरा छाया रहा. बिहार का सबसे ठंडा शहर 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास का डेहरी और सबसे गर्म शहर 25.1 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा रहा.
पटना के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. हालांकि सूबे के ज्यादातर शहरों में दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. बिहार के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट और अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई. राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट और अधिकतम में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.