Kal Ka Mausam: बिहार में रविवार को इन 3 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, पटना को सतायेगी उमस वाली गर्मी
Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार रविवार के लिए राज्य के उत्तरी भाग के अधिकतर इलाकों के व दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है.
By Ashish Jha | August 17, 2024 2:39 PM
Bihar Weather: पटना. बिहार में रविवार का मौसम फुहारों भरा रहेगा. राजधानी समेत बिहार के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इन जगहों पर छिटपुट वर्षा संभव है, जबकि बिहार के तीन जिलों गया, नवादा और जमुई में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना में अबतक औसत से 40 फीसदी कम बारिश देखने को मिली है. राजधानी में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. दिन के वक्त काफी कड़ी धूप निकली है. हालांकि, हालांकि, शाम में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सामान्य बना रहा.
पटना में रविवार को भी उमस वाली गर्मी
बिहार के कई जिलों में एक बार फिर उमस वाली गर्मी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बीते 4-5 दिनों में मॉनसून के थोड़े कमजोर पड़ने के कारण पटना समेत अन्य शहरों में लोगों को एक बार फिर से पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बिहार के कई जिलों मे अब भी मौनसून की बारिश हो रही है. लेकिन, पटना और आस पास के इलाको में बारिश में कमी देखने को मिली है, जिसके कारण उमस वाली गर्मी में वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार पटना में रविवार से झमाझम बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार रविवार के लिए राज्य के उत्तरी भाग के अधिकतर इलाकों के व दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई. बेगूसराय के बरौनी में 28.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गौरतलब है कि बिहार के कई इलाकों में अब तक औसत से भी कम बारिश हुई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.