Bihar Weather: बिहार में आंधी बारिश के बीच गिरेगा ठनका, चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में प्री मानसून सक्रिय, गया, भागलपुर में वर्षा रिकॉर्ड. 20 जिलों में ऑरेंज, 18 में येलो अलर्ट. किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया में भारी बारिश की संभावना है.

By Ashish Jha | May 26, 2025 6:59 AM
an image

Bihar Weather: पटना. बिहार में प्री मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार में आंधी और ठनका का अलर्ट जारी किया है. चार जिलों में मूसलधार बारिश होने की संभावना है. पटना में सोमवार को बादल छाए रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही एक-दो जगहों पर ठनका और बारिश के भी आसार हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बिहार के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार के 4 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

चार जिलों में मूसलधार बारिश के आसार

बिहार के अधिकतर शहरों में सोमवार को ठनका और आंधी की चेतावनी है. वहीं किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिले के एक-दो स्थानों भारी बारिश के आसार हैं. वहीं शेष भागों के कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिम बिहार के साथ ही उत्तर-मध्य व दक्षिण मध्य भाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और गया में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया में मध्यम से तेज बारिश, मेघगर्जन, व्रजपात की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

14 जिलों में हुई हल्की बारिश

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रविवार को 14 जिलों में हल्के स्तर की बारिश हुई. रविवार को गया, भागलपुर सहित बिहार के कई जिलों में वर्षा रिकॉर्ड की गई. इससे तापमान भी कंट्रोल में है. बादलों की वजह से धूप से भी राहत मिल रही है. आसमान का बादलों का जमावड़ा अभी भी मौजूद है. इस वजह से आज भी मौसम का यही हाल रहने की संभावना है. वहीं रविवार को राजधानी में बादल छाये रहे. इस दौरान दोपहर बाद हल्की धूप निकली. इस कारण पटना के अधिकतम तापमान में 3.1 और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. अधिकतम तापमान कम रहने के बावजूद वातावरण में आर्द्रता की मात्रा 60 रहने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version