Bihar Weather उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ जिलों मे सोमवार को बारिश के आसार है. विशेष रप से मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल और अररिया मे बारिश होने की संभावना है. आइएमडी के मुताबिक शेष बिहार मे आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ने की संभावना है.
दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा संभव
आइएमडी का पूर्वानुमान है कि एक दिन बाद से राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा संभव है. वहीं, 18 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चमी हिमालय में सक्रिय हो सकता है. इसकी वजह से राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बरसात की संभावना है. आइएमडी पटना की जानकारी के मुताबिक दक्षिण बिहार से टफ लाइन गुजर रही है.
पटना का तापमान सबसे अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस
इसके अलावा राज्य के आस पास साइक्लोनिक सर्कलेशन बना हुआ है. इन सब के चलते राज्य मे कम दबाव का केंद्र बन गया है. हवा करीब-करीब बेहद शांत है. इन सब का प्रभाव यह रहा है कि खासतौर पर रात का पारा पूरे राज्य मे सामान
से अधिक बना हुआ है. उदाहरण के लिए पटना शहर मे रात का तापमान सबसे अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. यह सामान्य से करीब साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. इसी तरह गया और पूर्णिया आदि क्षेत्रों में अधिक गर्मी महसूस की गयी.
ये भी पढ़ें…
Bihar Weather: बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन 9 जिलों के लिए आंधी, बारिश का अलर्ट
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान