Bihar Weather: बिहार मे पछुआ ने दी दस्क, इन जिलों में होगी बारिश, जानें कब से पड़ेगी ठंड
Bihar Weather आइएमडी के अनुसार राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो गया है. इसकी वजह से सुबह और शाम में कुछ ठंडक महसूस होने लगी है.
By RajeshKumar Ojha | October 15, 2024 6:33 AM
Bihar Weather बिहार में पछुआ ने दस्तक दे दी है. इसका अगले तीन-चार दिन प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में असर दिखेगा.प्रदेश में हल्के बादल छाये रहेंगे. कुछ जिलों में बारिश भी होने की संभावना है. अरब सागर में मौसमी हलचल की वजह से मौसम विभाग ने बिहार की अधिकतर जगहों पर बादल छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
इधर, आइएमडी के अनुसार राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो गया है. इसकी वजह से सुबह और शाम में कुछ ठंडक महसूस होने लगी है. आसमान साफ रहने पर ठंडक और अधिक महसूस होने के आसार है. आइएमडी के अनुसार सोमवार को राज्य की अधिकतर जगहो पर दिन का तापमान सामान्य या इससे कम दर्ज किया गया. पटना में दिन का तापमान सामान्य से करीब ढाई डिग्री कम 30.2 डिग्री दर्ज हुआ.
सुबह में गिरेगा पारा
मुजफ्फरपुर मौसम तेजी से बदल रहा है, सुबह के समय पारा के नीचे गिरने से सड़कों पर हल्की ठंड की अहसास होने लगी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 से 15 दिनों में ठंड आने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि ठंड की दस्तक शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत सोमवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा.
वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं करीब चार किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. सुबह के समय करीब 12 बजे तक धूप नहीं निकलने से राहत की स्थिति बनी हुई थी. हाइवे पर सुबह के समय कुछ देर के लिये धुंध का भी सामना करना पड़ा. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि अब बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. फिलहाल सुबह के समय अब हल्का पारा गिरेगा. वहीं दस से पंद्रह दिनों में ठंड का अहसास पूरी तरह से होने लगेगा. उत्तर बिहार में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. दूसरी ओर मौसम के बदलते ही घरों में एसी और कूलर की रफ्तार थम गयी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.