Bihar Weather बिहार में शुरु हुई झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज

Bihar Weather राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सो में रविवार की शाम से बारिश शुरु हो गई है. मौसम विभाग का दावा है कि अगले 48 घंटे तक बिहार में झमाझम बारिश होती रहेगी.

By RajeshKumar Ojha | September 15, 2024 8:23 PM
feature

Bihar Weather बिहार के कई हिस्सो में बारिश शुरु हो गई है. दरअसल, माॅनसून ट्रफ और दूसरी मौसमी परिस्थितियों की वजह से यह स्थिति बनी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना है. खासतौर पर दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बिहार में अधिकतर जगहों पर सामान्य से भारी बारिश की संभावना है.

इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका है.आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया आदि में व्यापक स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ें.. Gorakhpur Siliguri Expressway: बिहार के इन 8 जिलों से गुजरेगी एक्सप्रेसवे, जमीन की कीमतें छूयेंगी आसमान

इनमें रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद में अति भारी बारिश के भी आसार हैं. आइएमडी ने इसको लेकर औरेंज अलर्ट कर प्रशासन को सतर्क किया है. राज्य में अभी तक 658 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश है.

हालांकि शनिवार से रविवार की सुबह तक राज्य में रोहतास, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, जमुई, बांका, नवादा आदि के कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version