Bihar Weather Today: बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज! पटना समेत इन जिलों में अगले तीन घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मौसम विभाग ने पटना, गया, सिवान, गोपालगंज समेत कई जिलों के लिए अगले तीन घंटों में तेज बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है. लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.

By Anshuman Parashar | July 10, 2025 4:10 PM
an image

Bihar Weather Today: बिहार में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है. बीते कुछ दिनों से थम चुके मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, भोजपुर, औरंगाबद, अरवल, जहानाबाद और गया जिलों के लिए अगले दो से तीन घंटे की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और झोंकेदार हवाओं की संभावना जताई गई है.

लोगों को सतर्क रहने की अपील

जिन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है, वहां प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. खासतौर पर खेतों और खुले मैदानों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है, क्योंकि आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.

16 जुलाई से मानसून होगा पूरी तरह सक्रिय

राज्य में अब तक मानसून की धीमी चाल से किसानों को चिंता थी. फसल बुआई की प्रक्रिया में रुकावट आ रही थी और खेत सूखे पड़े थे. मगर मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 16 जुलाई से पूरे बिहार में मानसून दोबारा जोर पकड़ सकता है.

गोपालगंज से जहानाबाद तक येलो अलर्ट, आधे बिहार में बारिश अब भी कम
गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, भोजपुर, औरंगाबद, अरवल, जहानाबाद और गया और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मध्यम बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है. दूसरी ओर, पटना, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, जहानाबाद और अरवल समेत 20 से अधिक जिलों में अब तक सामान्य से 50% कम बारिश हुई है, जिससे उमस और गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है.

नेपाल की बारिश से नदियों में उफान, पटना और गोपालगंज में बढ़ा खतरा

नेपाल में लगातार हो रही बारिश का सीधा असर अब बिहार की नदियों पर दिख रहा है. पटना में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. दीघा घाट पर 24 घंटे में जलस्तर 22 सेंटीमीटर और गांधी घाट पर 21 सेंटीमीटर तक ऊपर चढ़ चुका है.

Also Read: बागमती का जलस्तर बढ़ा तो मुजफ्फरपुर के इस गांव में बढ़ी चिंता, बाढ़ के खतरा से प्रशासन अलर्ट 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version