Home Badi Khabar Bihar Weather News: बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं, अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी ठिठुरन, तापमान में आएगी गिरावट

Bihar Weather News: बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं, अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी ठिठुरन, तापमान में आएगी गिरावट

0
Bihar Weather News: बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं, अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी ठिठुरन, तापमान में आएगी गिरावट

Bihar Weather Report: राज्य में अभी सर्दी(Bihar Cold) राहत देने वाली नहीं है. अगले तीन दिनों तक राज्य की अधिकतर जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी. सुबह-शाम मध्यम से घना कोहरा और दिन में बादल छाये रहने के कारण मौसम(Bihar Mausam) सर्द रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. इस कारण सुबह-शाम लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि अधिकतम तापमान में सामान्य से अधिक गिरावट होने के कारण पूरे दिन लोगों को ठंड का अनुभव होगा.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले दिनों में इसमें अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. गौरतलब है कि बीते तीन दिनों में दिन में धूप नहीं निकल रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: EVM से चुने जाएंगे मुखिया और सरपंच? बिहार में Panchayat Chunav को लेकर आयोग का फैसला

बता दें कि शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 16.6 और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गया में सबसे कम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Posted By :Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version