Bihar Weather Today: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफ़ान से बिहार में मचेगी तबाही, भयंकर आंधी-बारिश का हाई अलर्ट जारी

Bihar Weather Today: देशभर में सक्रिय मानसूनी सिस्टम का असर अब बिहार पर भी दिखने लगा है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और ट्रफ लाइन के कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

By Anshuman Parashar | July 1, 2025 8:11 AM
an image

Bihar Weather Today: देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर बिहार में भी गहराने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है. पूर्वी भारत में सक्रिय हो रहे मौसमी सिस्टम का सीधा असर बिहार, खासकर दक्षिणी और पूर्वी जिलों पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.

बंगाल की खाड़ी से उठा सिस्टम, झारखंड होते हुए बिहार की ओर बढ़ा

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्रों में बना निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) अब धीरे-धीरे झारखंड होते हुए बिहार की ओर बढ़ रहा है. इस सिस्टम के साथ 5.8 किमी ऊंचाई तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है, जो आने वाले समय में भारी बारिश की स्थिति बना सकता है.

पटना समेत इन जिलों में हो सकती है मूसलधार बारिश

पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सासाराम, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, सुपौल समेत दक्षिण और पूर्वी बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने की आशंका को भी गंभीरता से लिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

मानसून ट्रफ लाइन बिहार के पास से गुजर रही

IMD के अनुसार, इस समय मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर से होते हुए बिहार और पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही यूपी से लेकर झारखंड तक एक ईस्ट-वेस्ट ट्रफ भी सक्रिय है, जो 0.9 से 3.1 किमी तक ऊंचाई में प्रभावी है. यह संयोग बिहार को अगले 48 घंटे में तेज वर्षा की स्थिति में ला सकता है.

Also Read: पटना में फिर से ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश, जवानों ने कार सवारों को खदेड़ कर दबोचा

मछुआरों और किसानों को सतर्क रहने की अपील

बंगाल की खाड़ी और आसपास के समुद्री इलाकों में तेज हवाओं के कारण समुद्र में स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में बिहार के सीमावर्ती जिलों से जुड़े मछुआरों को समुद्र की ओर न जाने की सलाह दी गई है. वहीं कृषि कार्यों में जुटे किसानों को भी अगले दो दिन विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version