Bihar Weather: बिहार में मानसून कब तक सक्रिय रहेगा? किन जिलों में होगी बारिश, जानिए आज का मौसम…

बिहार में मानसून कबतक सक्रिय रहेगा. कब तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज के मौसम की भी जानकारी दी है. पढ़िए वेदर रिपोर्ट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 10, 2024 7:14 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है. राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश शुक्रवार को भी जारी रही. मौसम खुशनुमा बना हुआ है. धान की रोपनी के लिए किसानों के भी चेहरे खिले हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी है. इधर, वज्रपात का कहर भी जारी है. मौसम खराब होने से आकाशीय बिजली की चपेट में पड़कर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को भी ठनके की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हुई है.

बारिश व वज्रपात को लेकर अलर्ट

आइएमडी पटना ने शनिवार की सुबह बारिश की संभावना जतायी है. सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, अरवल, रोहतास, जहानाबाद, गया, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज समेत कई जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं. वहीं मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क किया गया है. खुले में नहीं जाने और पेड़ व बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गयी है.

भागलपुर में कबतक सक्रिय रहेगा मानसून

भागलपुर जिले का मौसम सोमवार को ऊमस भरा रहा. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा. आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच 2.2 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. पूर्वा हवा की गति 7.7 किमी/घंटा रही. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 10-14 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा. इसके प्रभाव से मध्यम से घने बादल छाये रहेंगे. जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 14 अगस्त तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 12-16 किमी प्रति घंटा की गति से शनिवार को पूर्वा व इसके बाद पछिया हवा चल सकती है. धान की सुगंधित किस्मों की रोपाई इस माह में पूरी कर लें. जुलाई में रोपे गये धान में यूरिया का छिड़काव करें. धान की रोपाई के 45-50 दिनों बाद दूसरी बार यूरिया डालें.

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों का मौसम

उत्तर बिहार के तराई व मैदानी भागों के जिलों में अगले 48 घंटों में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. इस अवधि में बेगूसराय में अच्छी व समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. करीब एक सप्ताह से आसमान में घने बादल व रुक-रुककर हो रही, हल्की बारिश से गर्मी से राहत की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि शुक्रवार को तापमान सामान्य रहने के बाद भी दिन के समय धूप निकलने से उमस से लोग बेचैन रहे. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. पूर्वानुमान के अनुसार 14 अगस्त तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं 11 अगस्त तक पुरवा व उसके बाद पछुआ हवा चलने की संभावना है.

समस्तीपुर व आसपास हल्की से मध्यम वर्षा के आसार

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 10 से 14 अगस्त तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में तराई तथा मैदानी भागों के जिलों में अगले 48 घंटे में कहीं-कहीं अच्छी वर्षा हो सकती है. बेगूसराय में अच्छी वर्षा होने की संभावना अधिक है. समस्तीपुर तथा इसके आसपास आमतौर पर पूर्वानुमानित अवधि में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. औसतन 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 10 से 11 अगस्त तक पुरवा हवा तथा अन्य दिनों में पछिया हवा चलने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version