Home Badi Khabar Bihar Weather Update: दक्षिण बिहार में आंधी व ठनके के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Update: दक्षिण बिहार में आंधी व ठनके के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
Bihar Weather Update: दक्षिण बिहार में आंधी व ठनके के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रांची में हुई बारिश

Bihar Weather Update: उत्तरी बिहार के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय हो गया है. मॉनसून के बढ़ते प्रभाव से दक्षिण बिहार में 16 से 18 जून के बीच तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश होने की संभावना है. आइएमडी ने इसको लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है.

16-17 जून को पूरे बिहार में मॉनसून

आइएमडी के मुताबिक पटना सहित समूचे दक्षिण बिहार में मॉनसून का आगाज 16-17 जून तक होने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक अगले तीन दिन दक्षिणी बिहार के लोगों को मौसमी आपदाओं से सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को ठनका और दूसरी प्राकृतिक आपदा से बचाव से जुड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए. आशीष कुमार के मुताबिक आगामी 48 घंटे में बिहार के अधिकतर इलाकों में मॉनसून की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.

उच्चतम तापमान सात डिग्री तक अधिक

दक्षिण बिहार में तापमान अपने चरम पर है. लोग गर्मी से परेशान है. जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह में दक्षिणी बिहार के अधिकतर हिस्सों में उच्चतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री तक अधिक रहा है. अधिक तापमान और मॉनसून हवा के साथ आने वाली नमी के संयोग से बारिश के साथ आंधी-पानी और ठनका की प्रबल आशंका है.

उत्तर बिहार में मॉनसून

पिछले 24 घंटे में उत्तरी बिहार में हिमालय की तलहटी के नीचे अधिकतर जिलों में मॉनसून पहुंच चुका है. मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भी 15 जून को दिन उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. बुधवार को सुबह से शाम तक अररिया जिले में 32.5 मिलीमीटर, किशनगंज में 32.2, पूर्णिया और सुपौल में 13 और मधुबनी जिले में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: गोपालगंज में दोमंजिला छत की खिड़की से गिरने पर मासूम की मौत, खाना खाने के वक्त हुआ हादसा
अब तक सामान्य से 29% कम बारिश

इस तरह मॉनसून सीजन में अब तक प्रदेश में सामान्य से 29% कम 37.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. मॉनसून की सक्रियता के अलावा बिहार से पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसकी वजह से मॉनसून की सक्रियता को गति मिली है. इस तरह अगले 48 घंटे में दक्षिणी बिहार में लू की स्थिति एकदम खत्म हो जायेगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version