Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले लिया है. इस बीच राजधानी पटना को काले-काले बादलों ने घेर लिया. तेज हवा चलने लगी, जिसके बाद झमाझम बारिश हुई. देखते ही देखते मौसम सुहावना हो गया. बता दें कि, सुबह-सुबह राजधानी पटना में धूप खिली हुई थी. उमस वाली गर्मी से लोग परेशान थे. लेकिन, अचानक मौसम ने करवट ले लिया. देखते ही देखते काले बादल छा गए और तेज आंधी के बाद जमकर बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग की ओर से कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. उन जिलों में बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
संबंधित खबर
और खबरें