अगले तीन दिनों के लिए पूर्वानुमान
मौसम विभाग की माने तो, जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी का असर आज से अगले तीन दिनों तक देखने के लिए मिल सकता है. अगले 3 दिनों के लिए कोई चेतावनी नहीं है. यानी कि तपती गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. हालांकि, किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा में बारिश की संभावना जताई गई थी. लेकिन, बारिश के बावजूद इन जिलों में उमस वाली गर्मी की स्थिती बनी रहेगी. वहीं, तीन दिनों के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इसके साथ ही कई जिलों में आगे के तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में वृद्धि हो सकती है.
6 जून को इस जिले में गिरा तापमान
बीते दिन 6 जून की बात करें तो, राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी. राजधानी पटना में भी जोरदार बारिश हुई, जिसके बाद पटना का तापमान 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, सबसे अधिक तापमान बक्सर में 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान मधेपुरा में 32.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जबकि राज्य का औसत तापमान 35 डिग्री के करीब रहा.
विभिन्न जिलों इतनी हुई बारिश
इसके अलावा बारिश की बात करें तो, कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. सबसे अधिक किशनगंज में 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. तो वहीं कटिहार 21.4, भभुआ 19.2, भागलपुर 19.2, भोजपुर 18.6, बक्सर 16.8, सिवान 16.4, समस्तीपुर 15.6, वैशाली 12.4 और अररिया 10.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया. इस बीच तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया.
Also Read: Patna News: भारी बारिश होने पर डूब सकते हैं पटना के ये इलाके… जारी हो गई लिस्ट