Bihar Weather Update: बिहार में इस दिन तक चलेगा आंधी-बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अपडेट, हाई अलर्ट जारी  

Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में लगातार इन दिनों आंधी-बारिश का दौर देखा जा रहा है. कहीं तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली तो कहीं तेज हवाओं का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है. साथ ही लोगों से अलर्ट रहने की अपील भी की गई है.

By Preeti Dayal | May 24, 2025 1:30 PM
an image

Bihar Weather Update: बिहार के जिलों में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. लगातार आंधी-बारिश का दौर जारी है. लोगों को तपती गर्मी में बड़ी राहत मिली है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से बड़ा पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में आज से लेकर 31 मई तक हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. यानी कि, बिहार के कई जिलों में 31 मई तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा.

इस वजह से हो रही बारिश 

कुल मिलाकर देखा जाए तो, प्री-मानसून जैसी स्थिती बिहार में बनी हुई है. वहीं, इस तरह के मौसम को लेकर कहा जा रहा कि, पूरे बिहार में नमीयुक्त पूर्वा और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के प्रवाह में वृद्धि होने के कारण बारिश का दौर जारी है और 31 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. बता दें कि, आज 24 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान है. उत्तर बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर अनुमान लगाया गया है.  

23 मई को कैसा था मौसम ?

वहीं, बीते शुक्रवार की बात करें तो, 23 मई को सुबह दक्षिण बिहार के पूर्वी इलाके में झमाझम बारिश हुई. उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई. मुंगेर में 112.8 मिलीमीटर, बांका में 93.5, बेगूसराय में 89.2 मिलीमीटर बारिश हुई. जिसके बाद से लगातार मौसम सुहावना बना हुआ है. उधर, केरल में भी समय से पहले मानसून ने एंट्री मार ली है. जिससे बिहार में भी अब जल्द ही मानसून के आगमन को लेकर आशंका जताई जा रही है. वहीं, लोगों से अलर्ट रहने की भी अपील की गई है.  

Also Read: Gopalganj News: शादी के दिन दूल्हे को मंडप से उठा ले गए किन्नर, लौंडा नाच के बहाने कांड, सदमे में दुल्हन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version