इस वजह से हो रही बारिश
कुल मिलाकर देखा जाए तो, प्री-मानसून जैसी स्थिती बिहार में बनी हुई है. वहीं, इस तरह के मौसम को लेकर कहा जा रहा कि, पूरे बिहार में नमीयुक्त पूर्वा और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के प्रवाह में वृद्धि होने के कारण बारिश का दौर जारी है और 31 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. बता दें कि, आज 24 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान है. उत्तर बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर अनुमान लगाया गया है.
23 मई को कैसा था मौसम ?
वहीं, बीते शुक्रवार की बात करें तो, 23 मई को सुबह दक्षिण बिहार के पूर्वी इलाके में झमाझम बारिश हुई. उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई. मुंगेर में 112.8 मिलीमीटर, बांका में 93.5, बेगूसराय में 89.2 मिलीमीटर बारिश हुई. जिसके बाद से लगातार मौसम सुहावना बना हुआ है. उधर, केरल में भी समय से पहले मानसून ने एंट्री मार ली है. जिससे बिहार में भी अब जल्द ही मानसून के आगमन को लेकर आशंका जताई जा रही है. वहीं, लोगों से अलर्ट रहने की भी अपील की गई है.
Also Read: Gopalganj News: शादी के दिन दूल्हे को मंडप से उठा ले गए किन्नर, लौंडा नाच के बहाने कांड, सदमे में दुल्हन