Bihar Weather Update: बिहार में इस दिन से चढ़ेगा पारा, फिर झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी

Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. फिलहाल तो बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा लेकिन जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है. दरअसल, मौसम विभाग की ओर से 8 मई से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.

By Preeti Dayal | May 4, 2025 12:24 PM
an image

Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में इन दिनों बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा है. बारिश होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली. हालांकि, कई जगह पर ठनका गिरने से कुछ लोगों की मौत भी हो गई. इस क्रम में अब खबर है कि, बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जल्द ही मौसम के तापमान में वृद्धि होने वाली है. 

इस दिन से बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग की माने तो, एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा और राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी. 8 मई से तापमान में वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. जिसके बाद लोगों को एक बार फिर से गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. आसमान से आग बरसने वाली है. ऐसे में डॉक्टर की ओर से लगातार लोगों से नियमित रूप से पानी पीने और ठंडे पदार्थों का सेवन करने की अपील की जा रही है.

आपदा प्रबंधन विभाग को किया गया अलर्ट

वहीं, पिछले कुछ दिनों की बात करें तो, बिहार के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश के साथ वज्रपात देखा गया. आज भी 19 जिलों में अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी की गई थी. बता दें कि, लगातार मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अलर्ट कर दिया गया है. सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने और बचाव दलों को एक्टिव करने का आदेश दिया गया है.

Also Read: Special Train: पूर्व मध्य रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, समस्तीपुर और जयनगर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version