Bihar Weather: कोसी-सीमांचल में मौसम सुहावना तो पटना समेत कई जिलों में लू का प्रकोप, 18 मई के लिए जानें पूर्वानुमान   

Bihar Weather: बिहार के जिलों में लगातार कहीं बारिश तो कहीं लू जैसे हालात बने हुए हैं. कोसी-सीमांचल के इलाके में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है तो वहीं पटना, बक्सर, गया समेत कई जिलों में लू जैसे हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग की ओर से 18 मई के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है.

By Preeti Dayal | May 17, 2025 2:04 PM
an image

Bihar Weather: बिहार में लोगों को कहीं बारिश की वजह से तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. तो कहीं लू जैसी स्थिती बनी हुई है. कोसी-सीमांचल के इलाके में तेज हवा और बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है तो वहीं पटना, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर समेत कई जिलों में लू जैसी स्थिती होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में शनिवार को मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया. 

18 मई के लिए मौसम का पूर्वानुमान

आज शनिवार को कोसी-सीमांचल के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग ने सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया था. तो वहीं अब 18 मई के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया गया. मौसम विभाग की माने तो, बिहार के 30 से अधिक जिलों में 18 मई को बारिश का पूर्वानुमान है.

24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?

इसके अलावा दूसरी तरफ, पटना, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर में लू जैसी स्थिती होने के कारण लोगों को गर्मी परेशान करेगी. वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो, रोहतास के डेहरी में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी, जहां का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की माने तो, अगले 24 घंटे में इन जिलों के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने के आसार हैं. राजधानी पटना समेत राज्य दक्षिण-पश्चिम भाग में गर्म और आर्द्र दिन रहने के आसार हैं. वहीं, बदलते मौसम को देखते हुए लोगों से लगातार सावधान और सतर्क रहने की अपील की जा रही है. 

Also Read: Bihar Land Survey: मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जमीन विवादों पर कड़ा आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version