Bihar Weather: बिहार में आज मौसम रहेगा सुहाना, बारिश को लेकर IMD का ये है अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज किसी भी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सभी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा.
By Abhinandan Pandey | October 7, 2024 7:29 AM
Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज किसी भी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सभी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश में तापमान सामान्य से अधिक देखा जा सकता है. अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहेगा.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश से 11 अक्टूबर के बाद मानसून की विदाई होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्व हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका प्रभाव इस सप्ताह बिहार में देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसके पटेल का कहना है कि 4-5 दिन तक बारिश नहीं होगी और पश्चिमी हवा चलेगी तो मानसून की विदाई मान ली जाएगी.
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे गर्म जिला की बात करें तो गोपालगंज टॉप पर रहा है. जहां का अधिकतम तापमान 35.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
1 जून से अब तक राज्य में 20 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. सारण जिले में 53, वैशाली में 49, मुजफ्फरपुर में 46 और समस्तीपुर में 44 फीसदी कम बारिश हुई है. ये तीनों पड़ोसी जिले हैं. यानी गंगा के मैदानी क्षेत्र में कम बारिश हुई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.