Bihar Weather: क्या नवरात्रि में बारिश बढ़ाएगी किचकिच का टेंशन? जानें बिहार के मौसम का ताजा अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मंगलवार को मौसम सामान्य रहेगा. मौसम विभाग के तरफ से आज किसी भी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होगी. पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला की बात करें तो सीतामढ़ी रहा है.
By Abhinandan Pandey | October 8, 2024 7:34 AM
Bihar Weather: बिहार में मंगलवार को मौसम सामान्य रहेगा. मौसम विभाग के तरफ से आज किसी भी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होगी. पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला की बात करें तो सीतामढ़ी रहा है. जहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी पटना का तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बिहार के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है शुरू
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. जिसमें गोपालगंज, सीवान, बक्सर, आरा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और गोपालगंज शामिल है. जानकारी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों में पूरी तरह से मानसून की विदाई हो सकती है. बता दें कि पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के उत्तरी भागों के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जो समुद्र तल से औसतन 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला नजर या रहा है. जिसके कारण बारिश नहीं हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, सूर्य अब धीरे-धीरे दक्षिणायन हो रहा है. इस वजह से सूर्य की किरणें थोड़ी तिरछी होती जा रही है. सुबह के समय और शाम के समय वायुमंडल की आद्रता 70 से 80 फीसदी रहती है. जबकि, दोपहर में आद्रता कम हो जाती है. आसमान में बादल होने के बावजूद भी दिन में थोड़ी गर्मी और शाम को उमस महसूस हो रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.