Bihar Weather: विजयादशमी के दिन बारिश होगी या नहीं? IMD ने कर दिया साफ

Bihar Weather: बिहार को लेकर मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि विजयादशमी के दिन बिहार में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?

By Paritosh Shahi | October 10, 2024 12:52 PM
an image

Bihar Weather: बिहारवासी धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मना रहे हैं. बुधवार को शारदीय नवरात्र की महासप्तमी को राज्य में स्थापित सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. दर्शन-पूजन का सिलसिला तेज हो गया है. कल से नवरात्र मेले ने भी गति पकड़ ली है. चहुंओर वैदिक मंत्रोच्चार और म्यूजिक सिस्टम पर गूंजते देवी गीतों से पूरा राज्य देवी भक्ति में लीन है. शारदीय नवरात्र की महासप्तमी के दिन गुरुवार को पंडालों में देवी दर्शन और आरती के लिए माता के भक्तों की भीड़ उमड़ी. इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि विजयादशमी के दिन बिहार में बारिश होगी या नहीं.

मौसम को लेकर क्या अपडेट आया

मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार के अलग-अलग भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कुछ हरकत हो रही है. यहां नमी युक्त पुरवा हवा के प्रवाह से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है.

अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिन के लिए अपने पूर्वानुमान में बताया कि आज यानी दुर्गाष्टमी को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया समेत कई जिलों में वज्रपात या मेघगर्जन की संभावना जताई गई है. इन जिलों के अलावा अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, सुपौल, मधेपुरा में हल्की बारिश हो सकती है.

जानें दशहरा के दिन कैसा रहेगा मौसम

दुर्गा पूजा पर मेला देखने के लिए बच्चों में काफी उत्साह रहता है. बिहार के कई जिलों में मूर्ति विसर्जन विजयादशमी के बाद होता है इसलिए इस दिन भी मेला ख़त्म नहीं होता. बच्चे अपने अभिभावक के साथ मेला घूमने जाते हैं. लेकिन मौसम विभाग ने जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक इस दिन बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Accident: दुर्गाष्टमी के दिन बड़ा सड़क हादसा, कार ने पैदल कोचिंग जा रहे छात्र को रौंदा

Patna : पटना को मिलने वाला है दो नया अंचल कार्यालय, जानें किन जगहों का किया गया निरीक्षण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version