Bihar News: गर्मियों में तार जलने, ट्रिपिंग व शॉर्ट सर्किट से मिलेगी निजात, बदले जा रहे 705 किमी तार
Bihar News पटना में अप्रैल महीने से पहले आरडीएसएस प्रोजेक्ट को खत्म करने का अल्टीमेटम दिया गया है, क्योंकि ठंड के महीने में मेंटेनेंस स्टाफ को कई मोहल्लों में शटडाउन लेने में किसी प्रकार का विरोध नहीं झेलना पड़ता है.
By RajeshKumar Ojha | January 13, 2025 6:25 AM
Bihar News गर्मी आने से पहले शहर भर में 705 किलोमीटर में पुराने को बदल नये तार लगाये जा रहे हैं. इससे गर्मियों में तार जलने, ट्रिपिंग व शार्ट सर्किट की समस्या से निजात मिलेगी. पेसू के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गर्मियों में पिछले तीन साल से शहर के 11 ग्रिड का बिजली लोड करीब 850 मेगावाट के करीब चला जाता है. इससे शहर में तार जलने, ट्रिपिंग व शार्ट सर्किट की समस्या पिछले साल अधिक दर्ज की गयी थी.
इससे शहरवासियों को गर्मियों के दिनों में बिजली कट की समस्या अधिक झेलनी पड़ रही थी. पेसू के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के दोनों बिजली अंचल पेसू इस्ट व पेसू वेस्ट में नये तार लगाने को लेकर फिलहाल सर्वे का काम चल रहा है. इसमें पेसू इस्ट में 345 सर्किट किलोमीटर तक तार बदला जायेगा व पेसू वेस्ट में 358 किलोमीटर तक तार को बदला जायेगा. दोनों अंचलों में अब तक 435 सर्किट किलोमीटर तक नये तार बदल दिये गये हैं.
आबादी बढ़ने के हर साल पांच प्रतिशत तक अधिक करना पड़ रहा मेंटेनेंस
पेसू के दोनों अंचलों के 13 बिजली प्रमंडलों में आस-पास के इलाकों में बढ़ती आबादी के कारण पांच प्रतिशत तक मेंटेनेंस का काम बढ़ जा रहा है. पेसू जीएम ने बताया कि शहर में साल भर में बनाये जा रहे नये मकान व अपार्टमेंटों के कारण हर साल बिजली रखरखाव का काम करीब 5 से 8 प्रतिशत तक बढ़ रहा है.
अप्रैल महीने से पहले आरडीएसएस प्रोजेक्ट को करना होगा समाप्त
राजधानी में अप्रैल महीने से पहले आरडीएसएस प्रोजेक्ट को खत्म करने का अल्टीमेटम दिया गया है, क्योंकि ठंड के महीने में मेंटेनेंस स्टाफ को कई मोहल्लों में शटडाउन लेने में किसी प्रकार का विरोध नहीं झेलना पड़ता है. वहीं गर्मियों में शटडाउन लेने पर बिजली अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.