खेलो इंडिया यूथ गेम्स : बिहार पहली बार करेगा साढ़े आठ हजार खिलाड़ियों की मेजबानी

बिहार में चार से 14 मई तक पटना, राजगीर, गया, बेगूसराय और भागलपुर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. बिहार पहली बार साढ़े आठ हजार खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा.

By DHARMNATH PRASAD | April 11, 2025 1:22 AM
feature

धर्मनाथ, पटना. बिहार में चार से 14 मई तक पटना, राजगीर, गया, बेगूसराय और भागलपुर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. बिहार पहली बार साढ़े आठ हजार खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा. इसके लिए खेल ग्राउंड से लेकर खिलाड़ियों के रहने तक की विश्वस्तरीय व्यवस्था की जा रही है. बिहार सरकार की ओर से भी कहा गया है कि इसमें भाग लेने वाले किसी भी खिलाड़ी और अधिकारी को कोई असुविधा न हो, इसके इंतजाम किये जायें. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन काफी भव्य होगा. इसको लेकर पूरी प्लानिंग के साथ काम युद्ध स्तर पर हो रहा है. उन्होंने बताया कि 28 राज्य होने के बावजूद बिहार को खेलो इंडिया की मेजबानी मिलना बड़ी बात है. इससे साबित हो रहा है कि बिहार स्पोर्ट्स हब बनने जा रहा है़ नेशनल गेम्स के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स देश की दूसरी सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है. इसमें देश की सभी राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में दस हजार से अधिक खिलाड़ी और टेक्निकल अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें लगभग आठ हजार पांच सौ खिलाड़ी और 15 सौ टेक्निकल अधिकारी शामिल हैं.

बिहार के चार सौ खिलाड़ी होंगे शामिल

एसी रूम में ठहरेंगे खिलाड़ी

मेजबान बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की हर सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहा है. खिलाड़ियों के लिए एसी कमरे की व्यवस्था की जा रही है. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इसका आयोजन पटना, राजगीर, गया, बेगूसराय और भागलपुर में होना है. पटना, बेगूसराय, भागलपुर में खिलाड़ियों के लिए होटल में रहने की व्यवस्था की गयी है. होटल के सभी कमरे एसी हाेंगे. राजगीर में खेल परिसर और गया में आइआइएम और बीपार्ड में खिलाड़ियों के ठहरने के इंतजाम किये गये हैं.

नये रंग-रूप में दिखने लगा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version