धर्मनाथ, पटना. बिहार में चार से 14 मई तक पटना, राजगीर, गया, बेगूसराय और भागलपुर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. बिहार पहली बार साढ़े आठ हजार खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा. इसके लिए खेल ग्राउंड से लेकर खिलाड़ियों के रहने तक की विश्वस्तरीय व्यवस्था की जा रही है. बिहार सरकार की ओर से भी कहा गया है कि इसमें भाग लेने वाले किसी भी खिलाड़ी और अधिकारी को कोई असुविधा न हो, इसके इंतजाम किये जायें. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन काफी भव्य होगा. इसको लेकर पूरी प्लानिंग के साथ काम युद्ध स्तर पर हो रहा है. उन्होंने बताया कि 28 राज्य होने के बावजूद बिहार को खेलो इंडिया की मेजबानी मिलना बड़ी बात है. इससे साबित हो रहा है कि बिहार स्पोर्ट्स हब बनने जा रहा है़ नेशनल गेम्स के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स देश की दूसरी सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है. इसमें देश की सभी राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में दस हजार से अधिक खिलाड़ी और टेक्निकल अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें लगभग आठ हजार पांच सौ खिलाड़ी और 15 सौ टेक्निकल अधिकारी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें