वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले का बदला समय, जानें नया टाइम-टेबल

bihar women s asian hockey champions trophy के समय में बदलाव किया गया है. एशियाइ हॉकी महासंघ ने सभी टीमों के बातचीत के बाद लिया है

By RajeshKumar Ojha | November 10, 2024 12:02 AM
an image

कीट-पतंगों (खासकर जब फ्लड लाइटें जल रही हों) के कारण होने वाली संभावित बाधाओं को देखते हुए राजगीर में 11 नवंबर से होने वाली वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों की टाइमिंग को पुनर्निर्धारित किया गया है, इसकी जानकारी एशियाइ हॉकी महासंघ और मेजबान हॉकी इंडिया ने दी है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अब हर दिन का पहला मैच दोपहर 12:15 बजे से शुरू होगा, उसके बाद दूसरा मैच दोपहर 2:30 बजे से और अंतिम मैच शाम 4:45 बजे से शुरू होगा.

इसके पहले पहला मैच दोपहर 03:00 बजे से, दूसरा मैच शाम 05:15 बजे से और अंतिम मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होना था. यह निर्णय आयोजन समिति के परामर्श से लिया गया. इसने संबंधित टीमों से फीडबैक लिया और फ्लडलाइट्स के तहत लगातार प्रशिक्षण सत्रों का अवलोकन किया, जिसमें बड़ी मात्रा में कीटों का प्रकोप देखा गया.


हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों, प्रशंसकों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि हॉकी नये स्थान पर खेला जा रहा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आयोजन बेहतरीन हो. टीमों के लिये ही नहीं बल्कि बिहार के लोगों के लिये भी यादगार अनुभव हो जो इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं.

टूर्नामेंट की आयोजन समिति से मशविरा करने और टीमों के फीडबैक के बाद यह फैसला लिया गया. राजगीर में स्टेडियम धान के खेतों से घिरा है जहां साल में इस समय बड़ी संख्या में कीट पतंगे आते हैं. भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रहे हैं. नवंबर 11 से 20 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. 20 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

बिहार के लोकगीतों से दर्शक होंगे रू-ब-रू
चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन के मौके पर दर्शक बिहार के लोकगीतों से रू-ब-रू होंगे. कला एवं संस्कृति विभाग की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. बिहार के बड़े कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. लोकगीतों के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक विरासत, धरोहर को जीवंत किया जायेगा. कला एवं संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.


आतिशबाजी का चमक उठेगा खेल परिसर

उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए राजगीर खेल परिसर में आतिशबाजी की जायेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि बिहार में पहली बार हॉकी की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है. सरकार के स्तर पर इसे सफल बनाने के लिए हर प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस के बैड की मधुर धुन पेश की जायेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में अपने कार्यक्रम को लेकर पुलिस की बैड टीम कई दिन पहले से प्रैक्टिस कर रही है.

Also Read: Video: छठ में आये प्रवासियों को लौटने में छूटे पसीने, ट्रेन में सीट मिलने में करना पड़ा जद्दोजेहद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version