संवाददाता, पटना बिहार राज्य शहद उत्पादन एवं विपणन संघ का निबंधन करा लिया गया. इसका प्रमाण पत्र सोमवार को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने संघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद को सौंपा. निबंधक सहयोग समितियां इनायत खान ने निबंधन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य शहद उत्पादन एवं विपणन संघ के गठन के पश्चात अब बिहार के शहद उत्पादकों को बाजार तक बेहतर पहुंच संभव हो पायेगी. उन्हें बेहतर मूल्य उपलब्ध हो सकेगा. संघ के माध्यम से बिहार की शहद को एक विशिष्ट ब्रांड के रूप में बाजार में उपलब्ध कराया जाना संभव हो सकेगा. मंत्री ने कहा कि इनको नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट मिलेगा. बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी. मंत्री ने अविलंब सहकारी बैंकों के साथ शहद उत्पादकों को जोड़ने का निर्देश दिया. प्रोसेसिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बियाडा के साथ संपर्क कर उन्हें रियायती दर पर जमीन इत्यादि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें