बिहारी ऑफिसर ने किया था बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व, 15 मिनट के ऑपरेशन में मारे थे 150 से अधिक आतंकी
Balakot Surgical Strike: बिहार के लाल अमित देव ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व किया था. सीतामढ़ी से ताल्लुक रखने वाले अमित देव ने सेंट जेवियर्स और सेंट माइकल हाइस्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी.
By Paritosh Shahi | May 13, 2025 5:15 AM
अनिकेत त्रिवेदी/ Balakot surgical strike: भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ऑपरेशनों में बिहारी अफसरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एयर मार्शल अवधेश के भारती ने नेतृत्व किया. पूर्णिया के रहने वाले एयर मार्शल भारती की रणनीतिक क्षमता की आज पूरे देश में सराहना हो रही है. इससे पहले 2019 में पुलवामा हमले के जवाब में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक का नेतृत्व भी एक बिहारी अफसर एयर मार्शल अमित देव ने किया था.
प्रभात खबर से क्या बोले एक्स एयर मार्शल अमित देव
प्रभात खबर से विशेष बातचीत में एक्स एयर मार्शल अमित देव ने बताया कि बालाकोट के जावा टॉप पर हुए इस ऑपरेशन की योजना बेहद गोपनीय और सटीक थी. यह ऑपरेशन मात्र 15-20 मिनट में पूरा हुआ, जिसमें वायुसेना ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. यह ठिकाना आतंकी संगठन का बेस कैंप था, जिसे मदरसे और मरकज के रूप में ढका गया था. इस स्ट्राइक में 150 से अधिक आतंकी मारे गये थे.
एयर मार्शल अमित देव बिहार के सीतामढ़ी से ताल्लुक रखते हैं और उनका जन्म पटना में हुआ था. उन्होंने सेंट जेवियर्स और सेंट माइकल हाइस्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और 1976 में हाइस्कूल पास किया. वर्ष 1979 में उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लिया और 1982 में भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया. उनको 2500 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है, जिसमें मिग-21 और मिग-27 जैसे लड़ाकू विमानों का संचालन शामिल है.
वह 2019 में एयर ऑपरेशंस के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने अमेरिका में यूएस एयरफोर्स के साथ हुई रणनीतिक बैठक का भी नेतृत्व किया था. उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल (2010), अति विशिष्ट सेवा मेडल (2019) और परम विशिष्ट सेवा मेडल (2022) से सम्मानित किया गया. वह राष्ट्रपति के मानद एडीसी भी रह चुके हैं. वर्तमान में वह दिल्ली पुलिस कॉम्प्लेन अर्थारिटी के सदस्य हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.