बिहार में आयोजित होने वाले मेले और उत्सव का होगा डक्यूमेंटेंशन
अभी बिहार में आयोजित होने वाले मेले और उत्सव का कोई डक्यूमेंटेंशन नहीं हुआ है.अब मेले और उत्सवों का डक्यूमेंटेंशन किया जायेगा.पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है.
By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:24 AM
राज्य पर्यटन निगम ने इसके लिए तैयार किया प्रस्ताव
पटना. अभी बिहार में आयोजित होने वाले मेले और उत्सव का कोई डक्यूमेंटेंशन नहीं हुआ है.अब मेले और उत्सवों का डक्यूमेंटेंशन किया जायेगा.पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है.डक्यूमेंटेंशन में मेले और उत्सव की आर्थिक और सामाजिक महत्व पर फोकस किया जायेगा.बिहार में अब 32 महोत्सव और चार मेलों का आयोजन किया जाता है.जानकारों का मानना है कि जिस क्षेत्र में मेले का आयोजन होता है उस क्षेत्र विशेष की आर्थिक गतिविधियां उस अवधि में बढ़ जाती हैं.स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक तरह से गति मिलती है.डक्यूमेंटेंशन से उस क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक तानाबाना की भी जानकारी लोगों को मिल जायेगी.कोरोना ने किस तरह से मेला और महत्व को प्रभावित किया है इसका भी आकलन किया जायेगा.पर्यटन विभाग ने प्रदेश में होने वाले मेले और महोत्सव का कैलेंडर भी जारी करता है.
बिहार में 32 महोत्सव और चार मेले का होता है आयोजन:
बिहार के महोत्सवमहोत्सव जिला व स्थल का नामथावे महोत्सव गोपालगंजमुंडेश्वरी महोत्सव भभुआलछुआर महोत्सव जमुईपटना साहिब महोत्सव पटनाकुंडलपुर महोत्सव नालंदासूफी महोत्सव काको
उच्चैठ महोत्सव मधुबनीअहिल्या गौतम महोत्सव दरभंगाराजगीर महोत्सव राजगीरमिथिला लोक उत्सव दरभंगावैशाली महोत्सव वैशालीपरशुराम उत्सव मेला पटनासीतामढ़ी महोत्सव सीतामढ़ीशेरशाह महोत्सव रोहताससूफी महोत्सव मनेरशरीफ
सूर्य महोत्सव देव औरंगाबादमार्तंड महोत्सव झंझारपुररोहतासगढ़ किला महोत्सव रोहतासगुप्ताधाम महोत्सव रोहतासमेहंदार महोत्सव सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.