संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को राज्य के सभी शहद उत्पादक समितियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. उन्होंने कहा कि शहद उत्पादक समितियां शहद के क्षेत्र में सहकारिता विभाग द्वारा की जा रही पहल का लाभ लें. मंत्री ने सभी समितियों से उनकी समस्याओं को सुना. मंत्री ने ऑनलाइन मार्केट एवं इ–कॉमर्स के माध्यम से शहद उत्पादक समितियों को देश के विभिन्न राज्यों में अपने उत्पादों को पहुंचाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय पदाधिकारी को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया. शहद के आधुनिक प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. कहा कि कुल 144 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक मधुमक्खीपालक सहकारी समितियों का निबंधन कार्य पूर्ण हो चुका है. इन कुल निबंधित 144 मधुमक्खीपालक सहकारी समितियों में सदस्यों की कुल संख्या 4467 है. बैठक में अंशुल अग्रवाल, निबंधक, सहयोग समितियां, अभय कुमार सिंह, अपर सचिव, विकास कुमार बरियार, अपर निबंधक (न्यायिक), निकेश कुमार, संयुक्त निबंधक (पणन) भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें