नेशनल एमेच्योर शतरंज में बिहार की मरियम ने जीता खिताब

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में अखिल बिहार शतरंज संघ द्वारा बोधगया के सम्बोधि रिट्रीट में आयोजित12वीं नेशनल एमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. 2300, 2000 और 1700 रेटिंग स्पर्धा के पुरुष और महिला वर्ग में खेली कुल छह स्पर्धाओं का आयोजन हुआ. महिलाओं के 2000 रेटिंग वर्ग का खिताब बिहार की मरियम फातिमा ने जीता.

By DHARMNATH PRASAD | March 30, 2025 1:03 AM
feature

पटना. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में अखिल बिहार शतरंज संघ द्वारा बोधगया के सम्बोधि रिट्रीट में आयोजित 12वीं नेशनल एमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. 2300, 2000 और 1700 रेटिंग स्पर्धा के पुरुष और महिला वर्ग में खेली कुल छह स्पर्धाओं का आयोजन हुआ. महिलाओं के 2000 रेटिंग वर्ग का खिताब बिहार की मरियम फातिमा ने जीता. छह में से तीन खिताब बंगाल ने जीता. महाराष्ट्र, पंजाब और बिहार ने एक-एक खिताब पर कब्जा किया. विजेता खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार विजेता ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से, विनय तिवारी, सिक्किम शतरंज संघ के सचिव महेन्द्र ढाकाल और प्रतियोगिता निदेशक सह अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने सम्मानित किया.सभी विजेताओं को तीन लाख रुपये की नकद इनामी राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. पुरुष वर्ग 2300 रेटिंग वर्ग में पंजाब के उत्कृष्ट तुली पहले, गुजरात के अनादकट कर्तव्य दूसरे, चंडीगढ़ के अयान गर्ग तीसरे स्थान पर रहे. 2000 रेटिंग वर्ग का खिताब ओडिशा के अर्चिसमान पात्रा ने जीता. सिक्किम के रोहित गुरुंग उपविजेता बने. डिफेंस एकाउंट के प्रदीप तिवारी तीसरे स्थान पर रहे. 1700 रेटिंग वर्ग में महाराष्ट्र के वेदांत गाडगे ने खिताब पर कब्जा किया. उत्तर प्रदेश के अंशु पाठक दूसरे और केरल के बाला गणेशन तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, महिलाओं के 2300 रेटिंग वर्ग में बंगाल की बृष्टि मुखर्जी ने बाजी मारी. तमिलनाडु की निवेदिता वीसी काे दूसरा और आंध्र प्रदेश प्रदेश की आमुक्ता गुंतका को तीसरा स्थान हासिल हुआ. 2000 रेटिंग वर्ग में बिहार की मरियम फातिमा चैंपियन बनी. बंगाल की सुरभि भट्टाचार्य दूसरे और बंगाल की अी दिया चौधरी तीसरे स्थान पर रही. 1700 रेटिंग वर्ग में बंगाल की आयुश्री सरकार विजेता बनी. कर्नाटक की दिशा यूए उपविजेता बनी. हरियाणा की काशवी सभरवाल को तीसरा मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version