Bihar News : बिहार के नए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में हैं. मंगलवार को उन्होंने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी विभागों को एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
सभी विभागों की वर्ष भर की प्राथमिकता होगी तय
मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने निर्देश दिया कि अब विकास कार्यों के लिए सभी विभागों की प्राथमिकताएं तय की जाएंगी. विभागों को अगले एक साल में अपने विभाग के तहत किए जाने वाले कार्यों की प्राथमिकता तय करनी होगी. विभागों द्वारा अगले एक साल में किए जाने वाले कार्यों की सूची तैयार की जाएगी. इसके अलावा सभी 45 विभागों के लिए आवंटित बजट में से कितनी राशि खर्च की गई. अगर राशि खर्च करने में कोई बाधा आ रही है तो उसे दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. इसका ब्योरा भी सरकार को देना होगा.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव मीणा ने सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में साल भर की प्राथमिकता तय कर उसके अनुरूप कार्यों को परिणाम तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अब विभागों को वर्ष भर के लिए स्वीकृत राशि का हिसाब-किताब भी देना होगा. किसी प्रकार की बाधा है तो अंतर विभागीय समन्वय से इसका निदान निकाला जायेगा.
योजनाओं में व्यवधान आने पर समय से सूचित करने का निर्देश
बैठक में केंद्र प्रायोजित या केंद्र के सहयोग से सड़क, स्वास्थ्य और अन्य विभागों की चलने वाली योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. इन योजनाओं के संचालन में यदि किसी प्रकार का व्यवधान आ रहा है तो अधिकारी सरकार को इसके बारे में समय पर सूचित करें. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित किसी योजना या राज्य में केंद्र की लंबित योजनाओं का भी ब्योरा सरकार को पेश किया जाये जिससे उस दिशा में काम किया जाये.
इसे भी पढ़ें: Bihar IAS Transfer: आनंद किशोर और अभय सिंह समेत कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें कौन कहां गया
जिलों की जारी होगी रैंकिंग
अधिकारियों को यह भी कहा गया कि जिलों में तैनात पदाधिकारियों के कार्यो का आकलन भी करें. साथ ही जिलों की रैंकिंग भी सरकार करेगी इसके लिए तैयार रहें. बैठक में यह निर्देश दिया गया कि छह सितंबर से महीने भर विभागवार योजनाओं और कार्यों के साथ ही उनके प्रदर्शन की चर्चा होगी. इसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जायेगा.
इस वीडियो को भी देखें: बक्सर में सड़क हादसा, 50 बच्चे घायल
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान