पटना. हरिद्वार (उत्तराखंड) में 28 जून से एक जुलाई तक आयोजित होने वाली पहली अंडर-18 नेशनल बालिका व बालक कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की बालक और बालिका टीम की गुरुवार को घोषणा की गयी. टीम की घोषणा बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और सचिव विपुल कुमार सिंह ने चयनकर्ताओं की संस्तुति पर की. बालिका वर्ग टीम की कमान पटना की नाव्या कुमारी और बालक वर्ग की कमान पटना के रौशन राय को सौंपी गयी है. बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि टीम गुरुवार को हरिद्वार के लिए रवाना हुई. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का चयन बहरीन में आयोजित होने वाली यूथ एशियन गेम्स के लिए होगा.
संबंधित खबर
और खबरें