Bihta Airport: स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर हो बिहटा एयरपोर्ट, CPI सांसद ने सरकार से कर दी बड़ी मांग

Bihta Airport: बिहार के बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखने की मांग को लेकर सीपीआई सांसद ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. इससे पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसका नामकरण जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर किये जाने की मांग की थी. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 31, 2025 1:31 PM
an image

Bihta Airport: पटना जिले में निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट को लेकर एक नई मांग जोर पकड़ रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्यसभा सांसद पी. संदोष कुमार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस हवाई अड्डे का नाम किसान आंदोलन के प्रणेता और समाज सुधारक स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखा जाए. सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू को पत्र लिखकर यह मांग की है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक और नैतिक रूप से सही बताते हुए कहा कि इससे बिहार के महान सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी.

स्वामी सहजानंद की विरासत को सम्मान देने की मांग

सीपीआई सांसद ने पत्र में उल्लेख किया कि स्वामी सहजानंद सरस्वती केवल आध्यात्मिक गुरु नहीं थे, बल्कि वे किसानों के अधिकारों के लिए संघर्षरत एक प्रखर नेता थे. वे अखिल भारतीय किसान सभा के पहले अध्यक्ष रहे और अपने जीवन को ग्रामीण और किसान समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. मौजूदा समय में जब किसान मुद्दे फिर से राष्ट्रीय विमर्श का केंद्र बन चुके हैं, तो उनके नाम पर बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण एक सार्थक पहल होगी.

पीएम ने किया है शिलान्यास

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. यहां भारतीय वायुसेना का एयरबेस पहले से मौजूद है. अब यहां 1400 करोड़ रुपये की लागत से सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण पूर्ण होने के बाद यहां से यात्री विमानों का संचालन शुरू होगा. इससे बिहारवासियों को एक नया एयर ट्रैवल विकल्प मिलेगा.

कर्पूरी ठाकुर के नाम पर भी उठ चुकी है मांग

बिहटा एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर इससे पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसकी मांग की थी कि इसका नामकरण जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर किया जाए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केंद्र सरकार किस नाम को अंतिम रूप देती है.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में पुलों की होगी थर्ड पार्टी सेफ्टी ऑडिट, IIT के छात्रों को मिला जिम्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version