डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर हो बिहटा एयरपोर्ट, जदयू ने दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर उठायी ये मांग
Bihta Airport: संजय वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि बिहार सरकार द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज कर बिहटा एयरपोर्ट का नाम डॉ राजेंद्र प्रसाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट करने हेतु पहल करें
By Ashish Jha | February 8, 2025 5:05 AM
Bihta Airport: पटना. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय वर्मा ने बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर किये जाने की मांग की है. उन्होंने बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि बिहार सरकार द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज कर बिहटा एयरपोर्ट का नाम डॉ राजेंद्र प्रसाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट करने हेतु पहल करें और भारत के प्रथम राष्ट्रपति के नाम पर बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामाकरण किया जाये.
दरभंगा एयरपोर्ट का नाम भी बदले
इससे पहले शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने राज्यसभा में दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार से दरभंगा एयरपोर्ट का नाम ‘कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा’ करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मिथिला और बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देने के लिए इस एयरपोर्ट का नामकरण महान कवि विद्यापति जी के नाम पर किया जाना आवश्यक है.
बिहार विधानसभा कर चुकी है प्रस्ताव पारित
सांसद संजय झा ने सदन में बताया कि 22 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर आधिकारिक रूप से नामकरण की मांग की थी. इसके बाद बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद ने मार्च 2021 में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि दरभंगा एयरपोर्ट का नाम ‘कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा’ किया जाए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.